प्रभु भक्ति से शक्ति,आनन्द व आत्मबल मिलता है -साध्वी रमा चावला

Spread This

दिल्ली, मामेंद्र कुमार : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “प्रभु भक्ति” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कॅरोना काल में 320 वेबिनार था । वैदिक विदुषी साध्वी रमा चावला ने कहा कि प्रभु भक्ति में बहुत आनंद है,व्यक्ति जब ईश्वर के प्रति समर्पण भाव से स्तुति करता है तो उसे आत्मिक बल,शक्ति व आनन्द की प्राप्ति होती है । बड़े से बड़ा कष्ट भी व्यक्ति आसानी से सहन कर लेता है । ईश्वर विश्वासी किसी से भय नहीं खाता । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि ईश्वर ध्यान से सभी दुःखों का निवारण होता है । ईश्वर ही सच्चा सखा है वही परमानंद को देने वाला है ।

मुख्य अतिथि आर्य नेत्री प्रेम बहल व अध्यक्ष आदर्श आर्या ने भी परमात्मा से मिलन की चर्चा की । राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि योग ध्यान से ही परमात्मा से प्रीत लगाई जा सकती है । गायक रविन्द्र गुप्ता, रजनी चुघ,सविता भूटानी,कमला हंस,प्रवीना ठक्कर,सत्यभूषण आर्य,सोहन लाल आर्य,अनिल आर्य,रचना वर्मा,कमलेश चांदना के मधुर भजन हुए ।
प्रमुख रूप से करुणा चांदना, धर्मदेव खुराना, रेणु घई आदि उपस्थित थे ।