जे.सी.बोस विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचित परीक्षा केन्द्र पर ऑनलाइन करवाई जायेगी परीक्षाएं
फरीदाबाद : ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे छात्रों को बड़ी राहत देते हुए जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने 14 दिसंबर, 2021 से होने वाली अंतिम सेमेस्टर परीक्षा को ऑनलाइन मोड में करवाने का निर्णय लिया है। यह परीक्षाएं अब विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचित परीक्षा केन्द्र में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन परीक्षा की मांगों को लेकर छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति श्री राज नेहरू से मुलाकात की थी, जिस पर कुलपति ने उनकी सभी समस्याओं को सहानुपतिपूर्वक सुना था एवं आश्वासन दिया था कि विद्यार्थियों के हितों के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए विश्वविद्यालय उचित निर्णय लेगा।
विद्यार्थियों ने कुलपति के समक्ष सिलेबस को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) आधारित परीक्षा की मांग की थी। साथ ही, बाहरी राज्यों के लिए विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा तथा कोविड संक्रमण को लेकर चिंता जताई थी। विभिन्न आंतरिक समीक्षाओं और अधिकारियों एवं संबद्ध कालेजों के साथ विचार-विमर्श के बाद विश्वविद्यालय ने कोविड प्रोटोकॉल के उचित अनुपालन में अधिसूचित केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने पर सहमति जताई है। इस पर कुलपति का मानना था कि शिक्षा की गुणवत्ता और पवित्रता को बनाए रखने और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए उचित निगरानी आवश्यकता है।
आनलाइन परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था कर रहा है। साथ ही, संबद्ध संस्थानों को ऑनलाइन परीक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने और बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा राज्य सरकार के सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जायेगी, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल पर दिशा-निर्देश शामिल हैं।
————————————————-
Relief to students, JC Bose University to conduct online exam
Faridabad, 30 November – Giving major relief to the students for their demand of online examination which is scheduled to be held from December 14, 2021, JC Bose University of Science and Technology, YMCA, Faridabad has decided to conduct ensuring end term semester examination in online mode at notified examination centres. The students were demanding that the upcoming exams be conducted in online mode.
It may be noted that a delegation of students had met Vice Chancellor Shri Raj Nehru regarding the demands of online examination, on which the Vice Chancellor listened to all their concerns patently and assured the students that an appropriate decision in the interest of students as well as maintaining the standards of education, will be taken.
The students had shown concern over the coverage of syllabus and demanded for online Multiple Choice Question (MCQ) based examination. Also, raised issues of accommodation for out-station students and COVID concern. After various internal reviews and deliberation with officials and affiliated institutions, the University has agreed to conduct an online exam at the notified centres, with proper compliance to COVID protocols.
The University has issued a notice in this regard. The Vice Chancellor is of the view that a proper check is required to maintain the quality and sanctity of education and conduct fair examination.Further, the University is making all necessary arrangements to conduct the online examination. Also, directions have been issued to the affiliated institutions to make adequate arrangements for online examination and to provide hostel facilities for outside students. The University will follow all necessary guidelines of the State Government in this regard including directions on COVID protocols.