डीडी क्रिकेट क्लब ने एचआरएस ड्रीम इलेवन टीम को 6 विकेट से हराया
फरीदाबाद :1 9th रविंद्र फागना मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग मैच में डीडी क्रिकेट क्लब ने एचआरएस ड्रीम इलेवन टीम को 6 विकेट से हराया । यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेन्द्र फागना ने बताया कि यह मैच 20–20 ओवर का था। ये मैच डीडी क्रिकेट क्लब और एचआरएस ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया । एचआरएस ड्रीम इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया गया टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए शुभम नाकारा ने 32 रन , अमित ने 27 रन , हितेश ने 20 रन , इन्जामुल हक़ ने 14 रन बनाए I डीडी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितिन ने 3 विकेट,सुमित अब्भी ने 2 विकेट, कार्तिक और अभय ने 1-1 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डीडी क्रिकेट क्लब की टीम ने 15.2 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाकर जित हासिल की और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सुमित अब्भी ने 72 रन , यश कौशिक ने 13 रन , ललित ने 12 रन बनाए I एचआरएस ड्रीम इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए रुपेश ने 2 विकेट, धर्मेंदर ने 1 विकेट ली I मैंन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार सुमित अब्भी को दिया गया ( डीडी क्रिकेट क्लब )
चेयरमैन इलेवन ने डे नाइट वारियर्स टीम को 2 विकेट से हराया
दूसरा मैच : डे नाइट वारियर्स और चेयरमैन इलेवन के बीच खेला गया I डे नाइट वारियर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया गया और टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 14.4 ओवर में 10 विकेट पर 98 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए नरेश फागना ने 32 रन , दीपक भड़ाना ने 21 रन , राहुल शर्मा ने 11 रन बनाए I चेयरमैन इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवीन कुमार व् अमित कौशल और अभय शर्मा और रचित गुप्ता व् शैली ने 2 – 2 विकेट ली I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेयरमैन इलेवन की टीम ने 16.1 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन बनाकर जीत हासिल की और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमित कौशल ने 32 रन , राहुल शर्मा ने 20 रन , आशीष ने 9 रन बनाए I डे नाइट वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक भड़ाना ने 3 विकेट, सत्तन कपासिया ने 2 विकेट , परवीन ने 1 विकेट ली I मैंन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार अमित कौशल को दिया गया