भोजपुरी सिंगर दीपक चौबे के वायरल सांग “हल्फा मचा के गईल” ने यूपी बिहार में मचा दिया हल्ला
मुंबई, मामेंद्र कुमार : भोजपुरी के विख्यात लोकगायक दीपक चौबे का एक शार्ट वीडियो क्लिप बेहद वायरल हुआ था। इसकी पंचलाइन कर्जा बढ़ा के गईल, हल्फा मचा के गईल लोगों को ख़ूब पसन्द आई और दीपक चौबे के गाने का अंदाज भी दर्शकों को लुभा गया। एक गाड़ी में बैठकर दीपक चौबे यह गीत गा रहे हैं जो आज यूपी बिहार में वायरल हो गया है। वह गाते हैं “नाच अइसन नचा के गईल, कि बिल अइसन बढा के गईल, अबले दें न पऊली 3 साल में, इतना कर्जा बढ़ा के गईल।” गाना यूथ लवर्स को काफी पसन्द आ रहा है।
लिंक : https://youtu.be/wFORlu6gUCs
देवरिया, लखनऊ,बिहार के बेशुमार लोगों ने इस गाने को अपना स्टेटस बनाया और सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी किया गया जिसकी वजह से दीपक चौबे का यह गाना लोगो की जुबान पर चढ़ गया। काफी लोगों ने दीपक चौबे को मैसेज किया कि आपका गाना वायरल हो गया। उस पंचलाइन पर लोग गाना बनाकर यूटयूब पर डालने लगे जबकि इसका फुल ऑडियो दीपक चौबे के पास ही था। अब उन्होंने खुद युट्युब पर इस गाने का फुल ऑडियो रिलीज किया है जो खूब देखा सुना जा रहा है।
लिंक
कर्जा बढ़ा के गईल, हल्फा मचा के गईल का जो क्लिप वायरल हुआ है यह दीपक चौबे का ही है। उन्होंने ही इसे क्रिएट किया है और उनका ही यह पंचलाइन है। हल्फा मचा के गईल सांग दीपक चौबे के यूटयूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस ओरिजिनल गीत के संगीतकार सत्येंद्र जी, एडिटर अब्दुल कादिर हैं। यह गाना भोजपुरी की लोकगायकी का बेहतरीन नमूना है जिसे दीपक चौबे ने अपने स्टाइल में गाकर इसे लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। दीपक चौबे ने कहा कि आप सभी श्रोताओं और दर्शकों का प्यार है जिन्होंने मेरा छोटा वीडियो वायरल किया और उसकी वजह से मेरा नाम दीपक चौबे लाखों लोग जान पाए। सोशल मीडिया का भी शुक्रिया कि कुछ सेकंड्स की रील ने वह काम कर दिया जो मेरे वर्षों के संघर्ष का नतीजा है।” आपको बता दें कि दीपक चौबे कुशीनगर जिला के रहने वाले हैं और फिलहाल लखनऊ में रहते हैं। हिंदी और भोजपुरी गीत गाते हैं, हाल ही में इन्होंने एक फ़िल्म में भी काम किया है।