आंतकवाद समूची मानवता को चुनौती है -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

Spread This

दिल्ली, मामेंद्र कुमार : सोमवार 13 दिसम्बर 2021, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “आजादी का अमृत महोत्सव” ऑनलाइन आयोजित किया गया । यह परिषद का कॅरोना काल में 327 वा वेबिनार था । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा भारत के वीर सिपाहियों ने अपनी जान पर खेल कर 13 दिसम्बर 2001 को संसद की गरिमा की रक्षा की थी,उन शहीद सिपाहियों को हम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है । उन्होंने कहा कि आंतकवाद समूची मानवता के लिए खतरा है,इसका समूल उपचार आवश्यक है । देश के स्वतंत्रता संग्राम में आर्य समाज का सर्वाधिक योगदान रहा अनेको क्रांतिकारी महर्षि दयानंद जी से प्रेरणा पाकर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े । देश की युवा पीढ़ी को अपने क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेना चाहिए ।


राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि हमे अपने जाबाज भारतीय सैनिकों व सिपाहियों पर गर्व करना चाहिए जो 24 घंटे राष्ट्र रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है । मुख्य अतिथि रेणु घई व अध्यक्ष रजनी गर्ग ने भी आर्य समाज के योगदान की चर्चा करते हुए शहीदों को नमन किया । गायक रविन्द्र गुप्ता, प्रवीन आर्या,दीप्ति सपरा, रचना वर्मा,नताशा कुमार, रजनी चुघ,नरेश खन्ना, उषा आहुजा, विजय कपूर, जनक अरोड़ा, प्रतिभा कटारिया, संध्या ढींगरा, प्रवीना ठक्कर, कमलेश चांदना आदि के देश भक्ति के गीत गाये ।