ई साईकिल स्टूडियो का शुभारंभ अन्र्तराष्ट्रीय रौनियार महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता द्वारा रिबन काटकर किया गया

Spread This

फरीदाबाद : एन.एच.एक डी ब्लॉक में आज ई साईकिल स्टूडियो का शुभारंभ अन्र्तराष्ट्रीय रौनियार महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का ई साईकिल स्टूडियो के संचालक पंकज गुप्ता ने बुक्के भेंट कर स्वागत किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता ने कहा कि वायु मंडल को सुरक्षित रखने के लिए ई-वाहनों का उपलब्ध पूरे विश्व में बढ़ रहा है। ई वाहन बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं फैलता है। साथ ही पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से भी मुक्ति मिल रही है।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पंकज गुप्ता ने बताया कि प्रदूषण को कम करने व एक स्थान से दूसरे स्थान तक कम समय में पहुंचने के लिए अब पैट्रोल-डीजल के वाहनों की बजाय शहर वासी ई-वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे है।

उनके ई-साईकिल स्टूडियो पर उपलब्ध है। ई-साईकिल उपलब्ध है। यह ई-साईकिल दो घंटे में चार्ज होती है और कुल आधा यूनिट की खपत लेती है। एक बार चार्ज होने के बाद यह 70 किलोमीटर तक चलती है। इस साईकिल की कीमत 25 हजार से प्रारंभ होकर 50 हजार तथा 60 हजार की रेज है। इस अवसर पर भोजपुरी अवधि समाज के संरक्षक पंडित रमाकांत तिवारी, बीजेपी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के राकेश सिंह, आकाश ठाकुर डीआरडीओ ऑफिसर, मनोज वत्स आईडब्ल्यूएआई ऑफिसर, विकास सेन आईडब्ल्यूएआई, शैलेंद्र नैथानी, अतानु बिस्वास, पुष्पेंद्र राजपूत, हेमा, आफताब अंसारी बिजनेसमैन, अंकित,मंगल गोस्वामी, एडवोकेट डी.के. चौबे, दिलीप कुमार गुप्ता, ललित गोयल, प्रीति, संजीव कुशवाहा, अशोक डी स्टार आदि मौजूद थे।