‘I am sorry’, कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस देश के राष्ट्रपति ने जनता से माफी मांगते हुए बढ़ाई सख्ती

Spread This

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने गुरुवार को कोरोना वायरस मामलों और मौतों में बढ़ोतरी के बाद सख्त शारीरिक दूरी के उपायों को बहाल करने के लिए राष्ट्र से माफी मांगी। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि सरकार द्वारा अधिकतम निजी सभा क्षमता को चार लोगों तक कम करने और रेस्तरां और कैफे के व्यावसायिक घंटों पर रात 9 बजे कर्फ्यू बहाल करने के लिए नए उपायों की घोषणा के तुरंत बाद मून ने माफी मांगी।