सुमित सिंह चंद्रवंशी की परफॉर्मेंस, बढ़ती फैन फॉलोइंग को देखकर उन्हें चार फिल्मों का मिला ऑफर
मुंबई, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर) : सुमित सिंह चन्द्रवंशी की रिलीज हुई भोजपुरी फ़िल्म “मेरे चाचू की शादी” को टीवी पर जबरदस्त टीआरपी मिली है। सूत्रों का कहना है कि भोजपुरी के बड़े स्टार्स की फिल्मों को जिस तरह टेलीविजन पर आंकड़े मिलते हैं वैसी ही टॉप टीआरपी सुमित सिंह चन्द्रवंशी की रिलीज हुई फ़िल्म मेरे चाचू की शादी को मिली है। इस फ़िल्म में सुमित सिंह चन्द्रवंशी की परफॉर्मेंस और उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग को देखते हुए उन्हें चार फिल्मों में बतौर हीरो का ऑफर आए हैं जिनकी स्क्रिप्ट आजकल वह पढ़ने में व्यस्त हैं। आपको बता दें कि सुमित सिंह चन्द्रवंशी और निशा सिंह की भोजपुरी फिल्म मेरे चाचू की शादी के कई गाने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज होकर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी ने फिल्म “मेरे चाचू की शादी” से बतौर हीरो शुरुआत की हैं। इस फ़िल्म में उनकी जोड़ी निशा सिंह के साथ बनी है। कामेडी फ़िल्म में दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री जादू कर रही है। सुमित सिंह चंद्रवंशी अपनी इस फ़िल्म की सफलता को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है मेरी फ़िल्म “मेरे चाचू की शादी” को जबरदस्त टीआरपी मिली है जिसके लिए मैं फैन्स और दर्शकों का शुक्रगुजार हूं।
गौरतलब है कि विजय खरे एक्टिंग अकेडमी के बैनर तले बनी फिल्म “मेरे चाचू की शादी” के निर्माता आशुतोष खरे हैं जबकि इसके निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती हैं। फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद आशुतोष खरे ने लिखे हैं। फाइट मास्टर श्रवण कुमार, गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, संगीतकार छोटे बाबा, राजकुमार आर पाण्डेय, अविनाश झा घुंघरू, धनंजय मिश्रा, मधुकर आनंद, रजनीश मिश्रा, ओम झा, शिशिर पाण्डेय हैं। डीओपी विजय महाजन और कोरियोग्राफर संजय सुमन हैं।