दीपांकर की बदौलत स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी की सोनेट क्रिकेट क्लब पर हुई शानदार जीत

Spread This

गुरुग्राम : पहला ऑल इंडिया स्पोर्ट्स क्यूब जूनियर लीग अंडर – 14 मैच में स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने सोनेट क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया ।  यह मुकाबला गुरुग्राम एमपीआरसी स्पोर्ट्स पार्क सेक्टर 92 मैदान पर खेला गया I इस मौके पर कोच विनय ने बताया की यह मैच  40 – 40 ओवर का था और यह मैच स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी और सोनेट क्रिकेट क्लब  के साथ खेला गया । स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी   ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया । सोनेट क्रिकेट क्लब टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 25.1 ओवर में 10 विकेट पर 76 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए प्रसिद्ध ने 30 रन , आहान ने 13 रन बनाए | स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी     की और से गेंदबाजी करते हुए दीपांकर यादव ने 5 विकेट ली , आर्यन और नकुल ने 2 – 2 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी  ने 19.5 ओवर में 6 विकेट में 77 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आरव ने 28 रन , दीपांकर यादव ने 14 रन , रौनक और कृष्णा  ने 10 – 10 रन बनाए । सोनेट क्रिकेट क्लब टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए शौर्य ने 3 विकेट , अनिरुद्ध ने 2 विकेट , अश्मित ने 1 विकेट ली । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपांकर यादव को दिया गया ( स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी   से )