हरियाणा में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा, बचाव के लिए मास्क जरुरी नहीं तो कटेगा चालान

Spread This

रेवाड़ी  : हरियाणा में बढ़ते ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए अब कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों का पालन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है। नियमों की पालना नहीं करने वालों पर सख्ती करते हुए उन वाहन चालकों के चालान किए जा रहे है जो फेस मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहें है।

पुलिस द्वारा चालान के साथ ही उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है ताकि वह बढ़ते वैरिएंट के खतरे से अपना बचाव कर सकें। कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते ख़तरे के बाद सरकार द्वारा सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है, लेकिन उसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहें है।