नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप पुणे महाराष्ट्र में मेधांश सिंह ने स्वर्ण पदक जीता और WAKO World Cadets & Juniors Kickboxing Championship 2022 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया,
फरीदाबाद : Wako India Kickboxing Federation द्वारा पुणे, महाराष्ट्र में WAKO India National Cadets & Juniors Kickboxing Championship आयोजित की गई जिसमें 28 स्टेट के 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया, यह चैंपियनशिप 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चली , हरियाणा की ओर से फरीदाबाद के रहने वाले मेधांश सिंह ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, यह 10 से 12 आयु वर्ग, -28 किलोग्राम से कम भार में उसने प्वाइंट फाइट में ये पदक जीता, इससे पहले मेधांश सिंह ने डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप और स्टेट चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल कर रखे हैं । मेधांश जवाहर कॉलोनी विधानसभा 86 का रहने वाला है और वह सेक्टर 28 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल का सातवीं कक्षा का छात्र है , और अगले साल होने वाली WAKO World Cadets & Juniors Kickboxing Championship 2022 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। Wako India President Mr. Santosh Ku. Aggarwal ji, coach Mr. Ajay Saini और माता पिता का कहना है जिस हिसाब से वह मेहनत कर रहा है उम्मीद है कि भविष्य में इस खेल में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगा।