कोरोना के बढ़ते केसों के चलते कांग्रेस रद्द कर सकती है रैलियां, मैराथन को भी किया कैंसिल

Spread This

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़ना शुरू हो गए हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। खबरें है कि कांग्रेस ने बड़ी रैलियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। पार्टी अब डिजिटल और सोशल मीडिया कैंपेनिंग पर फोकस करेगी। वहीं, कांग्रेस छोटी जनसभाओं के साथ वर्चुअल रैलियां करने की तैयारी में है। कांग्रेस ने वाराणसी में होने वाली मैराथन को रद्द कर दिया है। नोएडा, वाराणसी समेत तमाम जिलों में 7-8 मैराथन होनी थीं।

सोशल मीडिया पर होगा फोकस
कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने बताया कि जिस तरह का माहौल बनता जा रहा है, हमें चुनावी रणनीति में बदलाव करना होगा। इसे देखते हुए हमें अब ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना होगा। डिजीटल रैली, फेसबुर लाइव जैसे अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने बताया कि हमने सभी  राष्ट्रीय नेताओं की रैलियों को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही करने का निर्णय लिया है। जिस प्रकार से देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, हम समको ये जिम्मेदारी निभानी होगी।

हाल में हुई थी मीटिंग
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में हाल ही में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में चर्चा हुई थी कि कोरोना के चलते प्रदेश में कैसे चुनाव प्रचार किया जाए। बैठक में वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस ने सुझाव दिए हैं कि छोटी रैलियां कराई जाएं। जिन्हें मैनेज किया जा सके. इसके अलावा वर्चुअली रैली कराईं जाएं। सावधानी के साथ रैलियां की जाएं। कांग्रेस पार्टी बैठक में छोटी रैलियों और वर्चुअलर प्रचार के पक्ष में नजर आई है। प्रियंका गांधी ने सुझाव दिया है कि हम कार्यक्रम न करें। जोकि हमारी जिम्मेदारी है, और हम इसे निभाएंगे। कांग्रेस ने बताया कि अभी हमें चुनाव आयोग की गाइडलाइन का इंतजार है।

देश में कोरोना का हाल
एक दिन में देश में 58 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच संक्रमण के मामलों में ये तेजी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश 58097 नए कोरोना मामले आए हैं। वहीं देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं। ओमिक्रॉन के 2,135 मरीज़ों में से 828 मरीज़ रिकवर हुए हैं।