LIVE: पांच राज्यों में चुनावों को लेकर EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस- सात फेज में 5 राज्यों में होंगे चुनाव-10 मार्च को नतीजे

Spread This

कोरोना के साए के बीच चुनाव आयोग की प्रैस कांफ्रेस शुरू हो गई है। इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना काल में इलेक्शन करवाना अपने आप में एक चुनौती है। CEC सुशील चंद्र ने कहा कि चुनाव आयोग ने 3 लक्ष्यों पर काम किया है। ये लक्ष्य हैं Covid safe elections, आसान इलेक्शन, और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है। CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है।

EC ने किया UP-Punjab समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान

-सात फेज में 5 राज्यों में होंगे चुनाव

-यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा।

दूसरा फेज-14 फरवरी

तीसरा फेज- 20 फरवरी

चौथा फेज- 23 फरवरी

पांचवां फेज- 27 फरवरी

छठा पेज- 3 मार्च

सातवां फेज- 7 मार्च

मतगणना- 10 मार्च

15 जनवरी तक रोड शो, रैली, पद यात्रा तक रोक
चुनाव आयोग ने आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा तक रोक पूर्ण रुप से रोक लगा दी है. 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा।

एक घंटे बढ़ाया गया मतदान का समय
एक अहम ऐलान में चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान के लिए समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है. ऐसा कोरोना की वजह से किया गया है. चुनाव के समय की घोषणा अधिसूचना जारी करने के वक्त की जाएगी।

कोविड पॉजिटिव के घर जाकर वोट डलवाकर आएगी चुनाव आयोग की टीम
चुनाव आयोग ने कहा कि सभी बूथ पर पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम होंगे हर बूथ पर. वॉलेंटियर मदद करेंगे. व्हील चेयर भी हर बूथ पर होगी। कोविड प्रभावित या कोविड संदिग्ध के घर वीडीओ टीम के साथ आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी वोट डलवा कर आएगी, इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा।

80+ बुजुर्गों और कोविड प्रभावितों को पोस्टल बैटेल की सुविधा
इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है, पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं। 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी। 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे। चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है।

इस बार 8.55 करोड़ महिला मतदाता 
सुशील चंद्रा ने कहा हर विधानसभा चुनाव में एक पोलिंग बूथ को पूरी तरह से महिला स्टाफ संभालेगा। उन्होंने बताया कि पांच राज्यों में 2 लाख 15 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन पर मतदान होंगे। इस बार चुनावों में 18.3 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैंस इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं, कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं. सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को सुविधा हो. बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा।

यूपी में 6 से 8 और पंजाब में 2 से 3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं 
इस बैठक में आज  5 राज्यों में चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। पिछले काफी दिनों से पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग का मंथन जारी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा सत्र इस साल पूरे हो रहे हैं, जिसे लेकर होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान होना बाकी है। सूत्रों के अनुसार, यूपी में 6 से 8 और पंजाब में 2 से 3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं।

आईए जानते हैं किन-किन राज्यों में होंगे चुनाव, कहां कितनी हैं सीटें 

1. पंजाब (कुल 117 सीटे)
BJP-03
कांग्रेस-77
अकाली दल-15
आप-20
अन्य-02

2. उत्तर प्रदेश (कुल 403 सीटे)
BJP- 325
कांग्रेस- 07
SP- 47
BSP- 19
अन्य-05

3. गोवा ( कुल 40 सीटे)
BJP- 113
कांग्रेस-17
NCP- 1
आप-0
अन्य-09

4. मणिपुर ( कुल 60 सीटे )
BJP-29
कांग्रेस-28
अन्य- 03

5. उत्तराखंड ( कुल 70 सीटे)
BJP- 56
कांग्रेस- 11
BSP- 00
अन्य- 02