रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने थ्री डायमेंशनल क्रिकेट अकादमी को 239 रन से हराया

Spread This

फरीदाबाद : मोहन क्रिकेट अकादमी मैदान बलियावास गुरुग्राम में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली और  डायमेंशनल क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम  के बीच खेला गया । इस मैच में  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डायमेंशनल क्रिकेट अकादमी को 239 रन से हराया I  इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  40 – 40 ओवर का था और  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया ।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40  ओवर में 7 विकेट पर 320 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए मृदुल ने 56 रन , ऋषभ ने 55 रन , अनुराग प्रजापति ने 52 रन , सागर कुशवा ने 50 रन , धुर्व ने 33 रन , दीपांशु भड़ाना ने 28 रन बनाए  | थ्री डायमेंशनल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए नेस बेदी ने 2 विकेट , दक्ष और लेवांते व् दिव्यांशु ने 1 – 1 विकेट ली  । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  थ्री डायमेंशनल क्रिकेट अकादमी   ने 30 ओवर में 10 विकेट में 81 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए नेस बेदी ने 15 रन , अभीर ने 9 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए वंशज भाटिया और जतिन अग्रवाल ने 3 – 3 विकेट , मोहम्मद ने  1  विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सागर कुशवा को दिया गया  ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से ) I