डाॅक्टर भी हुए भावुक, COVID वैक्सीन लगवाने के लिए पिता को 6 घंटे तक पीठ पर बैठाकर चला बेटा

Spread This

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच ब्राजील में एक शख्स ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की जिससे आप भी भावुक हो उठेंगे। दरअसल,  ब्राजील  के अमेज़ॅन में एक स्वदेशी शख्स COVID-19 वैक्सीन लगवाने के लिए अपने पिता को पीठ पर बैठाकर ले जा रहा था, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।तस्वीर में 24 वर्षीय तावी अपने 67 वर्षीय पिता को पीठ पर बैठाए हुए दिखाई दे रहे हैं, जब उन दोनों को टीका लगाया गया था। टावी अपने पिता के साथ टीकाकरण स्थल तक पहुंचने के लिए 6 घंटे तक चला और फिर वापस जाने के लिए 6 घंटे और चला।

Image Source : Google

 

वहीं टीकाकरण करने वाले डॉक्टर ने  इसे “2021 का सबसे उल्लेखनीय क्षण” कहा। वायरल तस्वीर इस बात का प्रतीक है कि दुनिया के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में से एक में टीकाकरण अभियान कितना जटिल है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्राजील में कोविड-19 के कारण 853 स्वदेशी लोगों की मौत हुई है। तावी अपने परिवार के साथ रहता है और हाल ही में उसने वैक्सीन का तीसरा डोज लगवाया।

 

Source News: punjabkesari