विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा- आज मैं निजी तौर पर दुखी हूं
विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट टीम की कप्तानी को छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंकाया। साउथ अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले उनकी वनडे की कप्तानी को छीन ली गई थी। चयनकर्ताओं ने टी20 के साथ वनडे टीम की भी कमान रोहित शर्मा के हाथों में देने का फैसला लिया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज की हार के बाद कोहली ने इस फार्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी। इस फैसले के बाद से ही लगातार इसको लेकर प्रतिक्रिया आ रही है। पूर्व कोच रवि शास्त्री से लेकर पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इस पर प्रतिक्रिया दी।
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, विराट आप सिर उंचा करके जा रहे हैं। बतौर कप्तान जो आपने हासिल किया वो बहुत ही कम लोगों ने पाया है। इसमें तो कोई शक ही नहीं है कि आप भारत के सबसे सफल और आक्रमाक कप्तान हैं। मेरे लिए निजी तौर पर उदासीभरा दिन है क्योंकि इस टीम को हम दोनों ने साथ मिलकर बनाया था।
निस्संदेह विराट भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और हम उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। मुझे यकीन है कि उनके नेतृत्व, मार्गदर्शन और उनके बल्लेबाजी कौशल से भारतीय क्रिकेट अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा।- अरुण धूमल, कोषाध्यक्ष, बीसीसीआइ
‘लगातार आगे बढ़ने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करना हमेशा सम्मान की बात होती है और इस पद को छोड़ने का निर्णय एक भावनात्मक क्षण होता है। कोहली, कप्तान के तौर पर आपकी यात्रा अच्छी रही।’-मुहम्मद अजहरूद्दीन, पूर्व कप्तान
‘भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए कोहली को बहुत-बहुत बधाई। आकड़े झूठ नहीं बोलते और वह न केवल सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। आप पर बहुत गर्व हो सकता है। कोहली अब बल्ले से आपके दबदबे को देखने के लिए उत्सुक हूं।’- वीरेंद्र सहवाग, पूर्व बल्लेबाज
‘मैं भी कोहली के इस अचानक फैसले से स्तब्ध हूं, मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं। विश्व क्रिकेट और भारत के लिए उन्होंने जो किया है, उसके लिए मैं उनकी सराहना कर सकता हूं। वह भारत के सबसे आक्रामक और फिट खिलाडि़यों में से एक है। आशा है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए चमक बिखेरना जारी रखेंगे।- सुरेश रैना, पूर्व बल्लेबाज
जब कभी भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तानों की बात होगी कोहली का नाम वहां होगा। ना सिर्फ परिणाम के लिए बल्कि प्रभाव के लिए भी जो उन्होंने कप्तान के तौर पर छोड़ा। – इरफान पठान, पूर्व गेंदबाज
भारतीय कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को बधाई। आपने अब तक जो हासिल किया है, उस पर आपको बहुत गर्व हो सकता है, और निश्चित रूप से, आपका नाम विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ लीडरों में होगा।- विवियन रिचर्ड्स, पूर्व बल्लेबाज, वेस्टइंडीज