चैरिटेबल आई विजन सेंटर के माध्यम से 8 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन

Spread This
फरीदाबाद : मानव सेवा समिति कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में लॉयन्स क्लब हमदर्द के सहयोग से संचालित आई विजन डिस्पेंसरी के माध्यम से मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन दिल्ली स्थित लायंस आई हॉस्पिटल में होना शुरू हो गया है। मंगलवार को 4 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन करा कर अपने घर वापस आ गए हैं। इससे पहले चार मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है।

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व आई विजन सेंटर के कोऑर्डिनेटर लायन ललित कुमार झाम ने कहा है कि लॉयन्स क्लब हमदर्द के सहयोग से मानव सेवा समिति के सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन में जरूरतमंदों की मदद के लिए चैरिटेबल आई विजन सेंटर खोला गया है। इस सेंटर में प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 12  आधुनिक मशीनों से आंखों की जांच करके उचित उपचार किया जाता है दवाइयां निशुल्क प्रदान की जाती हैं और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों का ऑपरेशन रियायती दर पर दिल्ली स्थित लायंस क्लब के आई हॉस्पिटल में कराया जाता है। अब तक 196 मरीजों की आंखों की जांच की जा चुकी है और 8 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया जा चुका है। लायंस क्लब के वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर अनिल अरोड़ा व समिति के चेयरमैन अरुण बजाज ने लोगों से अपील की है कि वे इस चैरिटेबल आई विजन सेंटर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।