कोरोना मामलों में थोड़ी राहत- दिल्ली में अब हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजा प्रस्ताव

Spread This

दिल्ली : महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले घटने शुरू हो गए हैं। दिल्ली में भी संक्रमण दर में काफी गिरावट आई है, जिसके बाद अब केजरीवाल सरकार ने राजधानी में लगी कोरोना पाबंदियां हटाने का फैसला लिया है। दिल्ली में लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हटाने का निर्णय लिया है।

दिल्ली सरकार ने इसका प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेज दिया है। खबर है कि बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू odd-even सिस्टम भी अब खत्म किया जाएगा। निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ फिर से चल सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर केजरीवाल ने प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है।