विश्व में सबसे लोकप्रिय नेता बनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाइडन छठे नंबर पर- 13 नेताओं की लिस्ट जारी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल देश में ही नहीं ब्लकि पूरी दुनिया में छाए हुए है इसका खुलासा एक नए सर्वे में हुआ। दरअसल, ‘मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस’ की विश्व के 13 नेताओं की सूची जारी की जिसमें से दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं, बता दें कि पसंदीदा नेताओं की सूची में करीब 71 फीसदी रेटिंग के साथ उनका नाम सबसे ऊपर है।
इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2021 में भी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष स्थान पाया था। बता दें कि यह वेबसाइट वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में सरकारी नेताओं और देश के अग्रणी नेताओं की रेटिंग पर नजर रखती है।
मॉर्निंग कंसल्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि रेटिंग प्रत्येक देश के वयस्क नागरिकों के सात दिन के औसत सर्वे पर आधारित होती है। सर्वे में शामिल लोगों की संख्या हर देश के मुताबिक अलग-अलग होती है।