तिगांव विधान सभा की सभी समस्याओं का समाधान करूंगा मुझसे चंडीगढ आकर मिलो: दुष्यंत चौटाला

Spread This

फरीदाबाद : उप मुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ी कला में तिगांव हल्का जजपा अध्यक्ष श्री अमर नरवत के यहां लंच पर पहुंचे उनके साथ विधायक राजेश नागर जजपा प्रदेश अध्यक्ष मोह सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष ग्रामीण तेजपाल डागर, व जिला अध्यक्ष शहरी श्री अरविंद भारद्वाज, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा तिगांव से प्रदीप चौधरी थे।

यहां पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा पवन नरवत द्वारा उप मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया गया इस मौके पर समस्त ग्राम वासियों की तरफ से एक मांग पत्र किसान संघर्ष समिति के महासचिव सत्यपाल नरवत द्वारा मुख्यमंत्री को दिया गया जिसमें उन्होंने मांग रखी।

1. गांव में लड़कियों का मिडिल स्कूल जर्जर हालत में है जिसकी बिल्डिंग को बने हुए लगभग 65 साल से ज्यादा हो गए उसका पुनर्निर्माण कराया जाए।

2. गांव में युवाओं के खेलने के लिए एक स्टेडियम बनवाया जाए।

3. पंचायत के समय में सीताराम पट्टी की धर्मशाला में बनाए गए सामुदायिक केंद्रों में कुछ कार्य जैसे टाइल वगैरा लगाने का अधूरा रह गया था जो कि 1 साल से लंबित पड़े हैं उन्हें पूरा कराया जाए।

4. गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर सब डिविजनल लेवल का या सिविल अस्पताल कराया जाए तथा डॉक्टरों व स्टाफ की कमी को स्वीकृत पदों के अनुसार पूरा कराया जाए ग्रेटर फरीदाबाद में बनी हाईराइज सोसाइटीया में 40 के लगभग गांव इस स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आते हैं।

5. नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड व डिवाइडिंग रोड के लिए अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा जल्दी दिलवाया जाए जिसका सुप्रीम कोर्ट का फैसला 14 जुलाई 2021 को आ चुका है उपमुख्यमंत्री ने मांगों को पढ़कर ग्रामीणों को कहा कि दो-तीन आदमी 24 तारीख को चंडीगढ़ आ जाओ वहां पर उच्च अधिकारियों से मीटिंग करके विस्तृत जानकारी लेकर इन्हें पूरा कराएंगे इस मौके पर ग्राम वासियों की तरफ से पूर्व चेयरमैन श्री सुभाषवीर, विजयपाल तेवतिया, रोबिन नरवत, मास्टर मामचंद, नवल सिंह, पूर्व सरपंच जिले सिंह, मास्टर मुख्तियार सिंह, जगदीश, कमलसिंह, धर्मवीर, ब्रह्मजीत, वीरेंद्र मास्टर, रामकिशन, किशन, मोहनलाल, भजनलाल, नरवीर सिंह, प्रकाशचंद्र, पंडित घनश्याम, यादराम, दानसिंह, जगदीश, डॉक्टर रामवीर ताजूपुर, किशन चहल चंदावली आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।