सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को लेकर राहुल गांधी ने सरकार से की यह अपील

Spread This

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करके सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की चिंताओं का निदान किया जाए।
PunjabKesari
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के आकांक्षी युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उनसे मुलाकात की थी और उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया था।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘भारत सरकार को सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करके उचित समाधान निकालना चाहिए, ताकि महामारी के कारण दो साल तक परीक्षा देने का अवसर गंवाने वाले युवाओं का भविष्य प्रभावित नहीं हो।” गौरतलब है कि बड़ी संख्या में युवा मांग कर रहे हैं कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के दो और अवसर प्रदान किये जाएं। वे अपनी मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।