कांग्रेस ने छुपाया भारत देश की आजादी का इतिहास : बिजेंद्र नेहरा

Spread This

फरीदाबाद : आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पृथला क्षेत्र के गांव फतेहपुर बिल्लौच में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा मौजूद रहे। कार्यक्रम में बिजेंद्र नेहरा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में बताते हुए खुद भी भावुक हो गए और सुनने वाले लोगो की आंखों में भी आंसू आ गए। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा सुशासन समन्वय विभाग के फतेहपुर मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र फोगाट द्वारा किया गया। बिजेंद्र नेहरा ने कहा आज पूरा हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड जी के नेतृत्व में जयहिन्द बोस बोल रहा है। कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई का इतिहास छुपाया और अपने कुछ नेताओं को आजादी का श्रेय दिया। आज नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाकर भाजपा हर गाँव और वार्ड में कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के वीरों का इतिहास और उनकी शौर्य गाथाएं लोगों तक पहुंचा रही है। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों द्वारा बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह और उनके दो सेनानियों गुलाब सिंह सैनी और भूरा बाल्मीकि को चांदनी चौक में 9 जनवरी के दिन फांसी पर लटका दिया गया था । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने पृथला क्षेत्र के फतेहपुर बिल्लौच गांव में नेता जी की जयंती के कार्यक्रम में कहां की नेताजी के साथ हमारे ग्रामीण क्षेत्र से भी बहुत सारे लोगों ने आजादी की लड़ाई में भाग लिया।

जैसे अपने फरीदाबाद जिले के गांव सागरपुर के स्वर्गीय मास्टर राजपाल सिंह जी, गांव मच्छगर के जीवित स्वतंत्रता सेनानी जगराम धनखड़ जी आदि बहुत से लोग है। नेहरा ने कहा कि आज 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकर जी के नेतृत्व में प्रदेश भर में 7800 स्थानों पर 6 लाख लोग आजाद हिंद फौज का तराना गाकर नेताजी व उनकी आजाद हिंद फौज से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे है। इसके लिए प्रदेश के हर वार्ड और गांव में प्रमुख तय किये गए हैं और 2-2 भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है । हर कार्यक्रम में 75 – 75 लोग मौजूद रहे हैं। देश आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इस महोत्सव के तहत हरियाणा भारतीय जनता पार्टी ने भी ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों को इतिहास में जगह दिलाने और इनकी शौर्य गाथाओं को घर-घर पहुंचाने का बीडा उठाया है, जिसे कोंग्रेस द्वारा देश से छुपाया गया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का स्टेचू लगवाकर उनको सच्चा सम्मान देने का कार्य किया है।

बिजेंद्र नेहरा ने कहा कि आज फरीदाबाद में 40 वार्डों में और 92 गांवों कुल 132 स्थानों पर सुबह 9.30 -10.30 बजे के बीच कार्यक्रम आयोजित किए गए। फरीदाबाद के सभी वरिष्ठ नेता मंत्री,विधायक, प्रदेश व जिले के पदाधिकारी किसी ना किसी वार्ड या गाँव में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने बताया कि 3 लाख 27 हजार सेनानियों ने आजादी के लिए बलिदान दिया था उन्होंने कहा की शहीदों और उनके परिवारों का सम्मान करना और आजादी की लड़ाई में उनके बलिदान के लिए सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना हमारा नैतिक फर्ज है। इस अवसर पर भाजपा सुशासन विभाग के जिला संयोजक रमेश भारद्वाज जी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के लखन बेनीवाल जी, रिछपाल सैनी जी, जगविंदर फोगाट जी, मंडल अध्यक्ष हरीश धनकर जी, नरवीर मलिक सरपंच, विशाल गर्ग आदि गांव के प्रमुख लोग मौजूद रहे।