शाहजहांपुर शहर सीट से वित्तमंत्री सुरेश खन्‍ना ने किया नामांकन, प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद भी रहे साथ

Spread This

शाहजहांपुर में विधानसभा चुनाव के लिए चौथे दिन मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दोपहर सवा 12 बजे कलक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा भरा। खन्ना के साथ प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद, सांसद अरुण सागर व महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता मौजूद रहे। नामांकन के बाद उन्होेंने जिले में सभी छह सीटें जीतने व प्रदेश में फिर से बहुमत की सरकार बनने का दावा किया। खन्ना के अतिरिक्त तिलहर से सपा प्रत्याशी विधायक रोशनलाल वर्मा व अन्य प्रत्याशियों ने भी कलक्ट्रेट पहुंचकर अपने नामांकन कराए। पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई प्रक्रिया अपराह्न तीन बजे तक चलेगी। बुधवार को गणतंत्र दिवस के कारण नामांकन नहीं होंगे। इसके बाद दो दिन और नामांकन किए जा सकेंगे।

jagran

बदायूं में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने भरा पर्चा: विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है। सदर सीट पर भाजपा के राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के साथ वह कलक्ट्रेट पहुंचे और पर्चा भरा। उन्होंने कहा कि पांच साल में जितना विकास हुआ उतना कभी नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश और प्रदेश प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़ा है। जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। पिछली बार के मुकाबले अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे।

सहसवान से डीपी यादव, बिल्सी से हरीश शाक्य ने किया नामांकन: बदायूं में राष्ट्रीय परिवर्तन दल का अध्यक्ष डीपी यादव ने सहसवान सीट ने नामांकन कराया। चुनाव लड़ने का एलान तो वह पहले ही कर चुके थे, लेकिन असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। मंगलवार को अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने अपनी पार्टी से ही पर्चा भरा है। बिल्सी सीट से भाजपा प्रत्याशी हरीश शाक्य ने नामांकन कराया। इनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा और सांसद डा. संघमित्रा मौर्य भी मौजूद रहीं।