आर अश्विन के अलावा किस खिलाड़ी की वनडे टीम से होगी जल्दी ही छुट्टी, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताया

Spread This

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद कहा कि आर अश्विन और जयंत यादव का वनडे टीम में चयन दीर्घकालीक नहीं है और टीम में लेग स्पिनर कुलदीप यादव को लाने की जरूरत है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में युजवेंद्रा चहल और आर अश्विन बेहद साधारण रहे साथ ही जयंत यादव दीर्घकालिक संभावना की तरह नहीं दिखते।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि वनडे सीरीज में हमारी स्पिन गेंदबाजी काफी खराब रही। आर अश्विन और चहल वहां पर थे और दोनों ने तीनों वनडे मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए। जयंत यादव को भी खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्हें देखकर लगा नहीं कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं। तो ऐसे में अश्विन और जयंत दोनों को ही मैं यहां नहीं देखता हूं। अगर आप कुलदीप यादव और चहल के साथ वाले आखिरी वनडे मैच को देखो तो उन्होंने एक मैच में तीन विकेट लिए थे, लेकिन यहां एक सीरीज में तीन विकेट हैं। अगर आप स्पिन के साथ घातक गेंदबाजी नहीं करते हैं तो इसका ये मतलब है कि आपको बदलाव करने की जरूरत है।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा को मिस किया और भारत को दो लेग स्पिनर के साथ खेलने की जरूरत है। अब आप कुलदीप यादव के बारे में सोचना शुरू करें तो दो लेग स्पिनर का इस्तेमाल करें। कुछ भी करें, लेकिन आपको स्पिनर्स की जरूरत है जो मध्य के ओवर्स में विकेट ले सके। आपको बता दें कि आर अश्विन को चार साल के बाद भारतीय वनडे टीम में जगह मिली और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें खेलने का भी मौका मिला, लेकिन पहले वनडे में उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट हासिल किया तो वहीं दूसरे मैच में 68 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।

Source News: danik jagran