कोरोना संक्रमण मामलों में उताव-चढ़ाव जारी- 24 घंटे के अंदर आए 2.86 लाख कोरोना केस, 573 की मौत

Spread This

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उताव-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।  भारत में कल के मुकाबले मामूली वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 2.86 लाख नए मामले सामने आए हैं। रोजाना संक्रमण दर भी 16.1 प्रतिशत से ऊपर 19.5 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में 573 मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है।

इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 91 हजार 700 हो गई है। राहत की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन कोरोना के देश में तीन लाख से कम नए केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 306357 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 76 लाख 77 हजार 328 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस भी देश में पिछले 24 घंटे में कम हुए हैं।

देश में अब कुल एक्टिव मरीज 2202472 हैं। इस बीच देश में कोरोना वैक्सीन की 163 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है। कल 22 लाख 35 हजार 267 डोज लगाए गए। साथ ही 14 लाख 62 हजार 261 कोरोना सैंपल के टेस्ट भी बुधवार को किए गए।

Source News: punjabkesari