सुमित स्वामी और रुस्तम अली चिश्ती की महिला प्रधान फ़िल्म “जननी तेरी कहानी” का फर्स्ट शेड्यूल कम्पलीट
मुंबई,मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर:डिस्कवरी न्यूज 24) : फिल्म निर्माता सुमित स्वामी और फिल्म निर्देशक लेखक रुस्तम अली चिश्ती की स्टार एक्टर राज यादव, गुंजन पंत, सुशील सिंह और कुणाल सिंह के अभिनय से सजी संपूर्ण पारिवारिक महिला प्रधान भोजपुरी फ़िल्म “जननी तेरी कहानी” की शूटिंग फर्स्ट शेड्यूल कंप्लीट करके लिया गया है। फिल्म की शूटिंग बनारस एवं भदोही के आस-पास के क्षेत्रों में की गई है। सेकंड शेड्यूल की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। आईना फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म “जननी तेरी कहानी” समाज को आईना दिखाने और जनता को जागरूक करने वाला सिनेमा है। आईना फ़िल्म एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म जननी तेरी कहानी के निर्माता सुमित स्वामी, लेखक व निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती हैं। सह निर्माता आशीष कुमार हैं। एसोसिएट डायरेक्टर अभिषेक सम्राट, स्वाति यादव हैं। कला बाबा बजनिया का है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार राज यादव, गुंजन पंत, कुणाल सिंह, सुशील सिंह, अयाज खान, संजू सोलंकी, सुमित स्वामी, ठाकुर हर्षित सिंह, प्राची सिंह, सन्दीप श्रीवास्तव, जय किशन, टुनटुन निषाद, प्रीतम प्यारे आदि हैं। फ़िल्म के निर्माता सुमित स्वामी का कहना है कि यह फिल्म समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए बनाई जा रही है।
इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें एक जरुरी और महत्वपूर्ण संदेश भी दिया जाएगा। यह फ़िल्म समाज में महिलाओं पर हो रहे जुल्म को दिखाने के साथ साथ महिलाओं का समाज के निर्माण में कितना बड़ा योगदान होता है, यह भी दर्शाती है। फ़िल्म के कुशल निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं भदोही के विभिन्न लोकेशन पर की गई है। इस फिल्म की कहानी को ध्यान में रखते हुए शूटिंग का लोकेशन तय किया गया है। फ़िल्म के हीरो राज यादव इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में मेरी हीरोइन इस फ़िल्म में गुंजन पंत हैं और हमारी केमिस्ट्री सेट पर भी शानदार है और सिनेमा में भी। मुझे खुशी है कि इस फ़िल्म में कुणाल सिंह, सुशील सिंह और अयाज़ खान जैसे अनुभवी ऐक्टर्स के साथ स्कीन शेयर करने का मौका मिल रहा है।