सुमित सिंह चन्द्रवंशी की “मेरे चाचू की शादी” ने बनाया रिकॉर्ड, फिलमची टीवी चैनल पर टीआरपी 12वें नम्बर पर

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर:डिस्कवरी न्यूज 24) : सुमित सिंह चन्द्रवंशी की “मेरे चाचू की शादी” बनी सप्ताह में 5 दिन टीवी पर चलने वाली फ़िल्म सुमित सिंह चन्द्रवंशी की भोजपुरी फ़िल्म “मेरे चाचू की शादी” ने टीवी पर इंटरटेनिंग धमाल मचाते हुए खूब रिकॉर्ड बना रही है। दर्शकों के बीच घर घर में अपनी जबरदस्त स्थान बनाने वाला फिलमची टीवी चैनल पर जहाँ सप्ताह में 5 बार फिल्म “मेरे चाचू की शादी” दिखाई जाती है, वहीं 500 सौ से ज्यादा टेलीकास्ट होने वाली फिल्मों की टीआरपी में यह फिल्म 12वें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है। यानि कि गीतकार से हीरो बने सुमित सिंह चन्द्रवंशी की भोजपुरी फ़िल्म “मेरे चाचू की शादी” ने गजब का रिकॉर्ड बनाया है। सैकड़ों फिल्मों और दर्जनों हीरो की टीआरपी के आंकड़े को क्रॉस कर गई है सुमित सिंह चन्द्रवंशी की फ़िल्म “मेरे चाचू की शादी”। यह कामेडी और फुल टू एंटरटेनमेंट फ़िल्म है। इस फिल्म में सुमित सिंह चन्द्रवंशी की नायिका निशा सिंह हैं। उनकी कमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
इस फ़िल्म में सुमित सिंह चंद्रवंशी की अदाकारी की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है और उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग को देखते हुए निर्माता निर्देशक उन्हें हीरो लेकर फिल्मे बनाना चाह रहे हैं। सुमित सिंह चंद्रवंशी जल्दबाजी नहीं करना चाहते और अच्छी कहानी वाली फिल्म साइन करने की ख्वाहिश रखते हैं।

आपको बता दें कि सुमित सिंह चन्द्रवंशी और निशा सिंह की भोजपुरी फिल्म मेरे चाचू की शादी के कई गाने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से  रिलीज होकर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी ने फिल्म “मेरे चाचू की शादी” से बतौर हीरो शुरुआत की हैं। इस फ़िल्म में उनकी जोड़ी निशा सिंह के साथ बनी है। गौरतलब है कि विजय खरे एक्टिंग अकेडमी के बैनर तले बनी फिल्म “मेरे चाचू की शादी” के निर्माता आशुतोष खरे हैं जबकि इसके निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती हैं। फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद आशुतोष खरे ने लिखे हैं। फाइट मास्टर श्रवण कुमार, गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, संगीतकार छोटे बाबा, राजकुमार आर पाण्डेय, अविनाश झा घुंघरू, धनंजय मिश्रा, मधुकर आनंद, रजनीश मिश्रा, ओम झा, शिशिर पाण्डेय हैं। डीओपी विजय महाजन और कोरियोग्राफर संजय सुमन हैं।