सबको वैक्सीन “मुफ्त वैक्सीन”के अंतर्गत लोगो को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाना उद्देश्य
फरीदाबाद : जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, जय सेवा फाउंडेशन, रामा कृष्णा फाउंडेशन (रजि) व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ इंडियन ऑयल डेवलपमेंट सेंटर प्लॉट सेक्टर 67 फरीदाबाद में कोविड-19 वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जय सेवा फाउंडेशन के संरक्षक गंगा शंकर मिश्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार उपस्थित थे।
गंगा शंकर मिश्र ने बताया कि जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव का उद्देश्य है बगैर वैक्सीन के हमारे शहर में यदि व्यक्ति ना रह जाए इसी को ध्यान में रखते हुए! सभी सामाजिक संगठनों, एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से टीकाकरण की मुहिम बहुत ही सुंदर तरीके से जोर शोर से चलाई जा रही है। प्रत्येक दिन हजारों की तादाद में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा बहुत ही शानदार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके लिए मैं सभी को धन्यवाद प्रेषित करता हूं।
रेड क्रॉस सेक्रेटरी विकास कुमार ने बताया कि दूरदराज इलाकों में जाकर लोगों को व्यक्ति लगाई जा रही है। हम सभी का केवल एक ही लक्ष्य है अंतिम छोर तक लोगों को इसका लाभ मिल सके। जिसके लिए सामाजिक संगठन भी हमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं। जय सेवा फाउंडेशन के संस्थापक विमल खंडेलवाल ने बताया कि संस्था के माध्यम से निरंतर वैक्सीन के कैंप स्वास्थ्य विभाग के साथ लगाए जा रहे हैं। हम लोगों केवल एक ही उद्देश्य है। सरकार के द्वारा चलाई जा रही लाभकारी नीतियों को जन-जन तक संस्था के माध्यम से पहुंचाया जाए। अभी तक संस्था के द्वारा विभिन्न कैंप लगाए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेंद्र सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नलिन गुप्ता,सुधीर कुमार पाठक,कर्नल अमिश चन्दा, एसपी सिंह,धनंजय,अनीस तरीके, समाजसेवी राजकुमार शर्मा,मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ रॉय अरोकियम डैनियल ,स्वास्थ्य सहायक राम कुमार डागर ,टीकाकरण ऑफिसर संदीप, नूतन, चेतन प्रकाश,आशा वर्कर बबिता धनकर एवम अन्य लोग उपस्थित थे।