मुआवजे की रॉयल्टी नही मिलने पर विधायक राजेश नागर से मिले किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी
फरीदाबाद : किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी प्रधान श्री जगबीर सिंह, महासचिव श्री सत्यपाल नरवत, वरिष्ठ उप प्रधान राजकुमार आर्य,संयोजक लीलू चंदीला, लच्छीराम शर्मा, भूप सिंह, उदयवीर नंबरदार, किरणपाल, महेंद्र नरवत, वेदपाल, जुगला नंबरदार, परमानंद, बाबूराम बुढ़ेना, मेघश्याम, आदि जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की मांग को लेकर व प्रतिवर्ष मिलने वाली रॉयल्टी की मांग को लेकर विधानसभा तिगांव से विधायक श्री राजेश नागर जी से उनके निवास पर मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
महासचिव सत्यपाल नरवत जी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला 13 जुलाई व 14जुलाई2021 को आ चुका है और किसानों ने मुआवजे के लिए फाइलें भी भूमि अर्जुन अधिकारी सेक्टर-12 फरीदाबाद के कार्यालय में जमा कर दी हैं लेकिन उनका मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है और 3 साल से प्रतिवर्ष मिलने वाली रॉयल्टी नहीं दी जा रही है ।
विधायक राजेश नागर ने उसी समय प्रशासक फरीदाबाद श्री जितेंद्र दहिया और मुख्य प्रशासक पंचकूला से फोन पर बात करी जिस पर विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने लोन मांग रखा है जो कि जल्दी हो जाएगा और मुआवजा वह रॉयल्टी मार्च तक देना शुरू कर देंगे इससे पहले भी किसान मुआवजे को लेकर केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर से व उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी से भी मिल चुके हैं।