चौधरी चरण सिंह जी के नाम से स्थापित कृषि विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर से उनकी फोटो हटाना निदंनीय- रवि शर्मा

Spread This

फरीदाबाद :  हरियाणा के एकमात्र चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के वार्षिक कैलेंडर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की फोटो न लगाने को जेजेपी की छात्र ईकाई इनसो के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताई है। रवि शर्मा ने कृषि विश्वविद्यालय की इस कार्यवाही को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि जिम्मेवार लोगों के विरूद्व कड़ी कारवाई अमल में लाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति को छात्रों व आम जनसमानस से माफी मांगनी चाहिए व वितरित हो चुके कैलेंडरों को वापिस मंगवाना चाहिए। रवि शर्मा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी के नाम से स्थापित विश्वविद्यालय में ऐसा होना बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है।

उन्होनें कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के महान किसान नेता थे, जिनके देश के किसानों के प्रति योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लोगों व छात्र वर्ग में चौधरी चरण सिंह के प्रति गहरी आस्था है और इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए थी। रवि शर्मा ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को गलती दुरुस्त करने के लिए 48 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कहा कि जाने या अनजाने में हुई गलती दुरुस्त कर विश्वविद्यालय कैलेंडर में चौधरी चरण सिंह जी की फोटो लगाई जाए। उन्होंने कहा कि 48 घंटे में यह गलती दुरुस्त ना होने की सूरत में इनसो के छात्र सडक़ो पर उतरकर विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव करेगें।