रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह “आ जईहा 5 के” के बाद 5 फरवरी को फिर “सेम 2सेम” से बनाएंगे रिकॉर्ड
भोजपुरी सिनेमा के रिकॉर्ड मशीन पावर स्टार पवन सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर काफी अधिक एक्टिव रहने की वजह से पवन सिंह के फैन-फॉलोइंग की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब एक बार फिर से पवन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह बेहद खास है। पिछले महीने 5 जनवरी को उनके जन्मदिन पर रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर गाना “आ जईहा 5 के” जहां अभी भी धूम मचाये हुए है, जिसके व्यूज और लाइक का रिकॉर्ड बनने के साथ ही साथ रील्स बनाने का भी अव्वल रिकॉर्ड बना हुआ है। अब आगामी 5 फरवरी को पवन सिंह एक और रिकार्ड बनाने वाला गाना लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल है “सेम 2सेम”। इस गाने का पोस्टर सोशल मीडिया में जारी किया गया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है। पोस्टर में पवन सिंह और रानी चटर्जी रोमांटिक पोज दे रहे हैं। गौरतलब है कि कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में पवन और रानी काम कर चुके हैं, इस जोड़ी ने कई बार बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया है। अब लंबे अंतराल के बाद दोनों की जोड़ी किसी गाने में साथ आ रही हैं तो एक बार फिर से तहलका मचाना तो लाजमी है। रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “आप सबके लिए बहुत जल्द लेकर आ रहा हूँ एक धमाकेदार वीडियो सांग- सेम 2सेम बॉस म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर” इंस्टाग्राम
लिंकः https://www.instagram.com/p/CZZNkCBp-6D/?utm_medium=share_sheet
5 फरवरी को धमाल मचाने वाला धमाकेदार सांग “सेम 2सेम” के पोस्टर में पवन सिंह और रानी चटर्जी रोमांटिक कपल के रूप में दिख रहे हैं। अपकमिंग वीडियो सांग “सेम 2सेम” के निर्माता प्रेम राय हैं। जिन्होंने पवन सिंह को लेकर भोजपुरी फिल्म “बॉस”, “हुकूमत” और “सइयाँ सुपरस्टार” का निर्माण किया है। अब वे फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ-साथ “बॉस म्यूजिक भोजपुरी” म्यूजिक कंपनी की शुरुआत कर दिये हैं। इस गाने को खास शैली में गाया है पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने। गीत आजाद सिंह, संगीत श्याम आजाद का है। रिकॉर्डिंग व मिक्स मास्टर राकेश शर्मा, म्यूजिक अरेन्जिंग छोटू रावत, लाइव रीदम चारी जी एंड ग्रुप का है। कोरियोग्राफर प्रसून यादव, डीओपी फिरोज खान, एडीटर रिशु सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर निहाल हैं। प्रोडक्शन श्रेयश फिल्म्स प्रा.लि., डिजिटल ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन का है।