जनसंपर्क में हैं रोजगार की अपार संभावनाएं: राकेश गौत्तम, डीपीआरओ, फरीदाबाद

Spread This

फरीदाबाद : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16-ए फरीदाबाद के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं प्लेसमेंट सैल के संयुक्त तत्वाधान में करियर कांउसिलिंग विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें फरीदाबाद के जिला सूचना एवं जनसंपर्क  अधिकारी राकेश गौत्तम ने छात्राओं को पत्रकारिता एवं जनसंपर्क क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता कोर्स के केवल समाचार रिपोर्टिंग तक सीमित नही है। न्यूज रिपोर्टिंग के अलावा, जनसंपर्क, विज्ञापन, कंटेंट राइटिंग , वेब राइटिंग, रेडियो, एफएम, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं ।  उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय की चार दिवारी में पढाना संभव नहीं है, इसके लिए स्वच्छंद वातावरण ओर दैनिक परिस्थितियों का होना जरूरी है ।

प्राचार्या डा. सुनिधि ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर आपको दूसरों से कुछ अलग करना है, फिर रिस्क तो लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ हासिल करने के लिए स्वंय को पहचानना पड़ेगा। उन्होंने छात्राओं को नैतिक मूल्यों के साथ पत्रकारिता करने की बात भी ही । व्याख्यान के बाद छात्राओं द्वारा मीडिया में रोजगार एवं कौशल अर्जित करने की तरकीबों पर कई सवाल पूछे । मुख्य वक्ता द्वारा छात्राओं के सभी सवालों का जवाब दिया गया । इस अवसर पत्रकारिता विभाग एवं महाविद्याल के स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे ।

विज्ञान तकनीक में बढता महिलाओं का सहयोग

महाविद्यालय के विज्ञान विभाग द्वारा प्लेसमेंट सैल के तत्वाधान में विज्ञान तकनीक में महिलाओं की भागेदारी एवं रोजगार के अवसर विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें के.एल मेहता दयानंद महिला कॉलेज के सांइस विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. बीना सैठी ने छात्राओं विज्ञान क्षेत्र में रोजगार के अवसरों एवं तकनीक में हो रहे बदलाव से अवगत करवाया । उन्होंने कहा कि मेहनत से आप हर मुकाम हासिल कर सकते हैं । इसके लिए आपको दृढ निश्चय एवं लगन की आवश्यकता है ।