प्रदीप पांडेय चिंटू की मेमसाब नंबर 1 ने दिखाया अपना दम, पहले सप्ताह में ही मिला 73% दर्शकों का प्यार

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू बिग स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरने के साथ ही साथ छोटे परदे पर भी स्टारडम का जादू चला रहे हैं। जी गंगा पर प्रसारित हो रहा पहला गैर स्क्रिप्टेड  रियलिटी शो “मेमसाब नंबर 1” सीजन 10 ने पहले ही सप्ताह में टीआरपी बटोरते हुए 73% दर्शकों का प्यार हासिल कर लिया है। इसके अलावा प्रतिष्ठित जज पाखी हेगड़े, रिंकू घोष, काजल राघवानी, रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे जैसे जजों के पैनल आता जाता रहता हैं। इस शो का प्रसारण हर सोमवार-शुक्रवार शाम 6 बजे होता है।  13 हफ्तों के इस शो में हर हफ्ते प्रतियोगियों के लिए प्रतिस्पर्धी, बौद्धिक और करुणामय पहलू सामने आते हैं। शो को पहले सीजन से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जी गंगा के रियलिटी शो मेमसाब न.1 ने बिहार, झारखंड और पूर्वांचल क्षेत्र में अपनी यात्रा में एक नया मील का पत्थर जोड़ा है।

भोजपुरी इंडस्ट्री का नॉन स्क्रिप्टेड रियलिटी ने अपने लॉन्च के केवल एक सप्ताह के भीतर ही शो की पॉपुलैरिटी में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई। ‘मेमसाब नंबर 1’ के नवीनतम सीज़न ने चैनल को प्राइमटाइम स्लॉट में 73 प्रतिशत की टीआरपी में वृद्धि हुई है। शो की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं क्योंकि शो में हाई ऑक्टेन ड्रामा, खेल भावना, अनेकता में एकता भी दिखती है प्रतिभागियों के बीच में।

इन सब के ऊपर इस शो का होस्ट है। जो कि कोई और नहीं बाकी भोजपुरिया दर्शकों की जान रोमांस किंग प्रदीप पांडेय चिंटू हैं, जो इस बार मेमसाब न.1 को होस्ट कर रहे हैं। जिसके कारण भी शो की टीआरपी में 73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। चिंटू पांडेय को भोजपुरी ऑडियंस बेहद पसंद करती हैं। शो की इस अपार सफलता पर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि शो को होस्ट करने में मुझे बहुत मजा आ रहा है। क्योंकि इस शो की खासियत ये है कि ये देश का पहला नॉन स्क्रिप्टेड शो है। जिसमें युवतियां अपनी समझदारी से शो को जीतेगी।मेमसाब नं.1 में इस बार जीतेगी वो कन्याकुंवारी, जिसमे होगी हर संस्कार की समझदारी…।

उन्होंने कहा कि मेमसाब नंबर 1’ इस क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय टैलेंट रियलिटी शो है, जोकि अनूठे राउंड के जरिये प्रतियोगियों को अपना हुनर दिखाने का मौका देता है। यह शो निश्चित रूप से अपने अनोखे कंटेंट के जरिये दर्शकों को रोमांचित कर रहा हैं। बात दें कि प्रदीप पांडेय चिंटू की आने वाली फिल्मों में यशी फिल्म्स की याराना हैं जिसकी शूटिंग वे लंदन में कर रहे हैं। इसके लव विवाह डॉट कॉम, मुन्ना भाई, ससुरा बड़ा सतावेला जैसी कई फिल्मों की लंबी चौड़ी लिस्ट है।