जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने बसंत पंचमी उत्सव को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया। वसंत ऋतु को ऋतुराज भी कहा जाता है संत सिंह हुड्डा
फरीदाबाद : सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संस्था के कार्यालय सेक्टर दो पर सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ के ब्रह्मा ज्योतिषाचार्य डॉक्टर सतीश चंद शर्मा थे। उन्हीं के माध्यम से मंत्रो उच्चारण के द्वारा विद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा अर्चना कर यज्ञ किया गया। हंस वाहिनी ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती की पीले फूलों से पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने कहा कि ऋतुराज बसंत आगमन पर वसंत पंचमी के पर्व को माता सरस्वती के जन्म दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से व हर्षोल्लास से मनाया जाता है ।
इसे अलग-अलग राज्यों में विभिन्न नामों से मनाया जाता है। इस अवसर पर संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने कहा कि शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी भी कहा जाता है ।बसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। मानव पशु पक्षी सभी उल्लास से भर जाते हैं। मंच का संचालन कर रहे संस्था के कोषाध्यक्ष ने कहा कि बसंत ऋतु ऋतुओ का राजा है। चारों ओर हरियाली व फूल खिल उठते हैं ।इस दिन पूजा पाठ में विशेष रुप से पीले वस्त्र धारण किए जाते हैं ।पीले फूलों से पूजा की जाती है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश लांबा, उपाध्यक्ष ओम दत्त शास्त्री, महासचिव सुभाष गहलोत कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री, मुख्य सचिव देवी चरण, दीपक गर्ग, लक्की वर्मा ,बबलू छाबड़ा ,पंडित अमीरम, सुरेंद्र बांकुरा, मास्टर संतोष शर्मा ,मास्टर विक्रम तेवतिया ,सुंदर तेवतिया, सुनील शास्त्री ,रामकिशन फौजी, सुधीर गौतम, पीयूष गौतम , मास्टर देवेंद्र मलिक अन्य संस्था के सभी पदाधिकारी विशेष रुप से मौजूद थे।