चीन दौरे पर गए इमरान की हुई बेइज्जती, बीज‍िंग में चीनी अधिकारियों ने खान को दिखाई उनकी औकात

Spread This

दोस्ती की दुहाई  देते हुए चीन के दौरे पर गए पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की वहां भी जमकर बेइज्जती हो रही है। बड़े अरमान लेकर बीज‍िंग पहुंचे पाकिस्‍तानी पीएम को  उस समय बेहद शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा जब चीनी अधिकारियों ने उन्‍हें उनकीऔकात दिखातेहुए बताया कि ज‍िस मीटिंग के लिए इमरान खान इतनी दूर आए हैं, वह ऑनलाइन होगी।

PunjabKesari

इमरान खान को यह नागवार गुजरा लेकिन चीनी अधिकारियों के सामने उनकी एक न चली। इमरान और पाकिस्‍तानी दल को बीज‍िंग में रहते हुए चीन के नैशनल डिवलेपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन के चेयरमैन और चीन के पीपुल्‍स पोलिटिकल कन्सल्‍टेटिव कमिटी के उपाध्‍यक्ष से वर्चुअल मीटिंग करनी पड़ी।

PunjabKesari

यही नहीं अभी चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग इमरान खान से मुलाकात करेंगे या नहीं, इसको लेकर भी तस्‍वीर साफ नहीं है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने एक ट्वीट से पुष्टि की है कि इमरान खान और चीनी प्रत‍िनिधिमंडल के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई है। इमरान खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्‍त मंत्री शौकत तारीन, योजना मंत्री असद उमर, सूचना मंत्री फवाद चौधरी, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद युसूफ समेत कई वरिष्‍ठ मंत्री और अधिकारी चीन पहुंचे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले भी साल 2019  में बीजिंग में आयोजित वेल्ट एंड रोड समिट में शिरकत करने के लिए गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को बेइज्जती का सामना करना पड़ा था।  चार दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे  इमरान जिस तरह स्वागत हुआ उसे लेकर पाकिस्तान के लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। तब  इमरान के स्वागत के लिए कोई बड़ा अधिकारी या नेता नहीं पहुंचा था। उस समय  उनका स्वागत बीजिंग की म्यूनिसिपल कमेटी की डिप्टी सेक्रेट्री जनरल ली लिफेंग ने किया। चीन को अपना जिगरी दोस्त कहने वाले इमरान के इस स्वागत पर पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ाई गई थी ।

Source News: punjabkesari