हर हाल में दिलाएंगे युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार का अधिकार: दिग्विजय चौटाला
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हर हाल में हरियाणवी युवाओं को 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून का अधिकार दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मजबूती के साथ कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे और सुप्रीम कोर्ट से लड़ाई जीतकर युवाओं के रोजगार के सपने को साकार करेंगे। साथ ही दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के रोजगार में अड़चन बनने वाले लोगों को भी जल्द उजागर किया जाएगा। वे शनिवार को जनसंपर्क अभियान के तहत कालका हलके के दौरे पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार का अधिकार दिलाने के लिए जेजेपी शुरू से ही प्रतिबद्ध है और युवाओं को उनका रोजगार का अधिकार हर हाल में दिलाया जाएगा। दिग्विजय ने कहा कि युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए बनाया गए 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून का विरोध राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हरियाणा के होकर हरियाणवी युवाओं के रोजगार में अड़चन बन रहे है और ऐसे लोग इस कानून के ही नहीं बल्कि हरियाणवी युवाओं के विरोधी है। दिग्विजय ने कहा कि हरियाणवी युवाओं के रोजगार को रोकने वालों को जल्द उजागर करेंगे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में गठबंधन सरकार निरंतर ऐतिहासिक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि आमजन के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानकर उन्हें हल करवाया जाए ताकि इससे आमजन लाभान्वित हो। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इसके लिए निरंतर पार्टी के वरिष्ठ नेता गण हलके अनुसार दौरा कर रहे है और स्थानीय लोगों की समस्याएं हल करवाने के लिए प्रयासरत है। वहीं जेजेपी प्रधान महासचिव ने पिंजौर हवाई पट्टी का जिक्र करते हुए कहा कि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की योजना को तेजी से सिरे चढ़ाने के लिए डिप्टी सीएम निरंतर कार्य कर रहे है।
इसके लिए पिछले दिनों ही डिप्टी सीएम ने हवाई पट्टी का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, प्रदेश महासचिव दिलबाग नैन, पंचकुला शहरी जिला प्रधान ओपी सिहाग, ग्रामीण जिला प्रधान भाग सिंह दमदमा सहित अन्य स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कालका के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने दिग्विजय चौटाला का जोरदार स्वागत किया।
Source News: punjabkesari