दिल्ली में कोविड संक्रमण दर में बड़ी गिरावट, पिछले 24 घंटों में 1,604 नए मामले
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में गिरावट जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो हजार से कम मामले सामने आए हैं तो वहीं पॉजिटिविटी रेट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक बयान के मुताबिक, “दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,604 नए केस सामने आए हैं, जबकि 17 मरीजों की मौत हुई है। इसी अवधि में 3,324 लोग कोविड के ठीक हुए हैं। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9,979 रह गई है। राजधानी में कोविड संक्रमण दर 2.87 प्रतिशत रह गई है।
गौरतलब है कि दिल्ली में कम हो रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 14 फरवरी से फिर से स्कूल और शिक्षण संस्थान को खोलने का फैसला किया है। वहीं, कार में अकेले चलने वाले व्यक्ति पर मास्क नहीं लगाने पर कोई चालान नहीं होगा। दरअसल, दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था।
Source News: punjabkesari