निवाड़ी में 32 करोड़ 5 लाख से ज्यादा के राशन घोटाले की आहट, कलेक्टर ने जांच के लिए भेजा पत्र

Spread This

मध्य प्रदेश के निवाड़ी में राशन बांटने में बड़ा घोटाला सामने आया है। कोरोना काल के साथ पिछले 4 साल के दौरान खाद्यान्न में तकरीबन 32 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। वहीं इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए निवाड़ी कलेक्टर ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है।

दूसरी योजना के राशन में घोटाले की आशंका

निवाड़ी में राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर आ रही शिकायतों के संबंध में जांच में करीब 32 करोड़ रूपये के खाद्यान्न घोटाले की आशंका लगाई जा रही है। वहीं प्रशासन की ओर से इस बात की भी जांच की जा रही है कि कोरोना काल में अप्रैल से जून माह 2021 में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बांटे जाने वाले नि:शुल्क राशन को बांटा गया या नहीं। क्योंकि लोगों का आरोप है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजना में मिलने वाले मुफ्त राशन में केवल एक योजना का ही राशन बांटा गया और दूसरी योजना के राशन बांटने में भारी अनियमितता की गई है। यह बात कलेक्टर निवाड़ी द्वारा 24 जनवरी 2022 को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे गये पत्र में कही गई है।

32 करोड़ 5 लाख से ज्यादा के घोटाले का आरोप

माना जा रहा है कि निवाड़ी में कोरोना काल के साथ- साथ जुलाई 2017 से 28 सितम्बर 2021 तक खाद्यान्न वितरण में तकरीबन 32 करोड़ 5 लाख 60060 रुपये का घोटाला हुआ है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव से बात कही गई है।

Source News: punjabkesari