अंतरराष्ट्रीय आर्य महा वेबिनार 11,12,13 फरवरी को होगा शिक्षाविद डॉ.अशोक चौहान अध्यक्ष रहेंगे
दिल्ली, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के 44 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 11,12 व 13 फरवरी 2022 को ऑनलाइन जूम पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य महा वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के नेतृत्व में भारत के अलावा अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया,नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मॉरीशस,थाइलैंड, साउथ अफ्रीका, युगांडा, स्पेन,ईस्ट अफ्रीका,कनाडा,दुबई,नीदरलैंड, केन्या आदि 15 देशों के आर्य नेता सम्मिलित होंगे । समस्त समारोह के अध्यक्ष एमिटी शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार चौहान होंगे । संयोजक अनिल आर्य ने बताया कि महिला सम्मेलन, युवा महोत्सव, आजादी का अमृत महोत्सव, महर्षि दयानंद जन्मोत्सव, विश्व शांति यज्ञ, आर्य मित्र मिलन आदि सत्र होंगे ।राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य के अनुसार यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य अखिलेश्वर जी व मुख्य अतिथि अमेरिका आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान भुवनेश खोसला होंगे ।
प्रचार मंत्री देवेन्द्र भगत ने बताया कि वैदिक विद्धवान स्वामी आर्य वेश जी,आयुषी राणा,वेदमित्र वेदारथी,आर्य रवि देव गुप्ता, विमलेश बंसल, उर्मिला आर्या,प्रेम प्रकाश शर्मा, योगिराज विश्व पाल जयन्त, डॉ बलबीर आचार्य,ओम सपरा, डॉ अमरजीत शास्त्री (न्यूयॉर्क),डॉ सुषमा आर्या आदि सम्बोधित करेंगे । विभिन्न देशों के आर्य नेता आनन्द चौहान,प्रेम हंस,बिंदु खट्टर,आर्य वती बुलेक्सी,डॉ अंजु मेहरोत्रा, डॉ रचना चावला, अजय सहगल(सी ई ओ प्रयागराज),सत्यभूषण आर्य(जिला व सत्र न्यायाधीश समस्तीपुर),नरेंद्र आहुजा विवेक(चंडीगढ),ईश आर्य,हिसार,आचार्य गवेन्द्र शास्त्री,आचार्य नरदेव शास्त्री, यशोवीर आर्य,महेंद्र भाई, नताशा कुमार, प्रशस्ति रस्तोगी, आस्था आर्या,दीप्ति सपरा, चन्द्र भान आर्य,डॉ रजनी टेलर,योगी विश्व केतु, अर्णव आर्य,डॉ रामदेव पंडित, विमल चड्डा, विश्व मोहन आर्य,कुलदीप राय ओबरॉय, डॉ माधव प्रसाद उपाध्याय, ठाकुर विक्रम सिंह,एस पी सिंह,हरिदेव रामधोनी, रामचन्द्र आर्य,डॉ सुभाष शर्मा, सुभाष शास्त्री, सूर्यप्रसाद बेरी आदि अपने विचार प्रस्तुत करेंगे । कार्यक्रम सुबह 9 से 10, 11.30 से 2 व शाम 4 से 6.30 तक कुल 9 सत्र होंगे । सौरभ आर्य ने देश विदेश के आर्य बंधुओं से अपील की है कि जूम व फेसबुक लाइव व यूट्यूब से जुड़े ।