फरीदाबाद: नीलम चौक पर भी तय किए गए आटो स्टैंड

Spread This

 फरीदाबाद : शहर को जाम मुक्त करने के अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने बीके चौक पर भी आटो के लिए स्टैंड निर्धारित कर दिए हैं। यहां अलग-अलग तीन जगह आटो खड़े करने के लिए निर्धारित की गई हैं। आटो चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित स्थानों पर ही आटो खड़े करें। इससे पहले बल्लभगढ़ में भी आटो के लिए तीन स्टैंड निर्धारित किए गए हैं।

पहले दिन स्टैंड के अंदर आटो खड़े करने को लेकर चालक ज्यादा जागरूक नजर नही आए। स्टैंड निर्धारित होने के बावजूद चालक सड़क पर आटो खड़े कर सवारियां बिठाते दिखे। इससे जाम की स्थिति बनी। आटो चालकों को जागरूक करने के लिए पुलिस को अभियान चलाना होगा। जो चालक स्टैंड के बाहर आटो खड़े करके सवारियां बिठाएं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।

डीसीपी ट्रैफिक सुरेश कुमार ने पिछले सप्ताह आटो यूनियन के साथ की गई बैठक में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आटो चालकों को अहम निर्देश दिए गए। आटो चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने आटो को बीच सड़क तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खड़े न करें, जिससे यातायात व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि अवैध रूप से आटो चला रहे चालकों पर निगरानी रखने के लिए सभी ड्राइवरों को यूनिक कोड दिया जाएगा। इससे आटो चालक की पहचान ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस सतर्क है। साल 2021 में ट्रैफिक पुलिस ने 1603 आटो के चालान किए। वहीं इस वर्ष अब तक 99 आटो चालकों का चालान काटा जा चुका है।