फरीदाबाद: हाईवे की सर्विस लेन जर्जर, वाहन चालक परेशान
बल्लभगढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग सीकरी पुल को बने हुए एक वर्ष का समय पूरा होने जा रहा है। पुल बनाने वाली कंपनी ने अभी तक पुल की साइड में सर्विस लेन तैयार नहीं की है। यहां से आने-जाने वाले लोगों को सर्विस लेन जर्जर और जलभराव होने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पहले सीकरी की नालियों का पानी सर्विस लेन पर जमा हो जाता था। यहां पर पंचायत विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक करोड़ रुपये की लागत से नाला बना दिया। गांव के पानी को नाले में डाल दिया है। नाले को छह दिसंबर को पूरी तरह से तैयार किया गया, लेकिन तब से लेकर अब तक सर्विस लेन तैयार नहीं की गई। अब विवाह-शादियों का दौर चल रहा है। सीकरी के आसपास दर्जनों फार्म हाउस और बैंक्वेट हाल है, जहां पर रोजाना शादियों का आयोजन होता है। सर्विस लेन जर्जर होने के कारण कई बार राजमार्ग पर गलत दिशा में चल कर लोग इन शादियों में शामिल होते हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है। सर्विस लेन को दुरुस्त कराने के लिए आसपास के ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों और पुल बनाने वाली कंपनी गावरा से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। ये कब तक तैयार होगी, कुछ भी कहना संभवन नहीं है।
-आकाश कुमार, निवासी गांव शाहपुर खुर्द अब तक हमारा काम दूसरी साइट पर चल रहा था, इसलिए सर्विस लेन तैयार नहीं हो पाई। अब यहां पर काम शुरू कर दिया है। अगले एक महीने में सर्विस लेन को पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
-सौरभ लांबा, प्रबंधक गावरा कंस्ट्रक्शन कंपनी