महाभारत के `भीम` प्रवीण कुमार ने 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पंजाब सरकार को लेकर जताई थी नाराजगी

Spread This

नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सबसे मशहूर शो ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. बता दें कि प्रवीण कुमार बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. पंजाब से मुबंई आई प्रवीण कुमार ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया.

लेकिन, ‘महाभारत’ में भीम के किरदार ने प्रवीण कुमार ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई. वहीं निधन से पहले प्रवीण कुमार आर्थिक तंग से जूझ रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने मदद के लिए सरकार से भी गुहार लगाई थी.

खेल की भी दुनिया में लहरा चुकें परचम

बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले प्रवीण कुमार एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे. उन्होंने एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीत चुके थे. उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके देश का नाम रोशन किया था. इसी के साथ उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.

बताते चले कि प्रवीण कुमार ने एक इंटरव्यू में जानकारी देते हुए बताया था कि वो स्पाइल की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्हें खाने में कई तरह के परहेज करने पड़े रहे हैं. घर में पत्नी वीना उनकी देखभाल करती हैं.