Share Market: Sensex और Nifty में लौटी बहार! बढ़त के साथ हुए बंद, Adani Wilmar के शेयर में उछाल
सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखी गई थी लेकिन मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार ने रिकवरी की और बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स में 180 अंक से ज्यादा की बढ़त और निफ़्टी50 में 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त दिखी। बता दें कि सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1000 से भी ज्यादा अंक टूट गया था और निफ़्टी50 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
मंगलवार को 30 शेयर वाला इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 57,799.67 अंक पर खुला था, जो इसके पिछले बंद से ज्यादा था। इसके बाद दिन में यह 57,925.82 अंक के सबसे ऊंचे स्तर तक गया। वहीं, सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 57,058.77 अंक के सबसे निचले स्तर को भी छुआ लेकिन अंत में कुल 187.39 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 57,808.58 पर बंद हुआ।
इस दौरान 30 में से कुल 19 शेयर हरे रंग में कारोबार करते दिखे। इनमें TATASTEEL, BAJFINANCE, BAJAJFINSV, RELIANCE, ASIANPAINT और TITAN सबसे ज्यादा मुनाफे में रहे। वहीं, 11 शेयर लाल रंग में कारोबार कर रहे थे। इनमें POWERGRID, ULTRACEMCO, TCS, TECHM, KOTAKBANK सबसे ज्यादा घाटे में रहे।
BSE में Adani Wilmar का शेयर 20 फीसदी की बढ़त के साथ 265.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा इस शेयर ने NSE में भी अच्छी बढ़त हासिल की है। NSE में Adani Wilmar शेयर ने 16.24 प्रतिशत की बढ़त हासिल की और 267.35 रुपये पर बंद हुआ।
वहीं, NSE का इंडेक्स निफ्टी50 सुबह 17,279.85 अंक पर खुला था और दिन में सबसे ज्यादा 17,306.45 अंक तक ही गया। इसे दिन के सबसे निचले स्तर 17,043.65 अंक पर भी दर्ज किया गया। अंत में यह 53.15 अंक या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 17,266.75 अंक पर बंद हो गया।
निफ्टी50 में TATASTEEL, CIPLA, RELIANCE, DIVISLAB और BAJAJFINSV टॉप-5 मुनाफा कमाने वाले शेयर रहे हैं। वहीं, ONGC, POWERGRID, SBILIFE, TATACONSUM और IOC टॉप-5 घाटे वाले शेयर रहे हैं।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि नीति निर्माताओं को विकसित बाजारों में मूल्य वृद्धि की सबसे तेज गति का सामना करना पड़ता है। वैश्विक शेयर बाजारों को केंद्रीय बैंकरों द्वारा संभावित मूल्य निर्धारण में वृद्धि की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि निफ्टी बेहद कमजोर खुला और भू-राजनीतिक चिंताओं, तेल की बढ़ती कीमतों और पैसिव इमर्जिंग मार्केट फंड के मुनाफा के साथ 17K के करीब रहा। आरबीआई की नई नीति से पहले निवेशक चौकस हैं। हालांकि, सूचकांक दोपहर के कारोबार में हरे रंग पर पहुंच गए।