देवेन्द्र कुमार, जितेन्द्र गुप्ता जीतू की फिल्म भईया जइसन केहू ना का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : पीआरएस फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म भईया जइसन केहू ना की शूटिंग पूरी होने के बाद मुंबई में पोस्ट प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दी गई है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की गई है। यह एक साफ सुथरी, सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म है। केन्द्रीय भूमिका में बतौर हीरो कृष्णा कुमार और देवेन्द्र कुमार हैं। उनकी नायिका रूपा मिश्रा और पल्लवी गिरी हैं। भोजपुरी फिल्म भईया जइसन केहू ना के निर्माता देवेन्द्र कुमार हैं। वे समाज में संदेश देने एवं बस्ती में शूटिंग के हब बनाने के लिए इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता जीतू हैं। जिन्होंने बेहतरीन फिल्म की मेकिंग व टेकिंग का जिम्मेदारी उठाई है। फिल्म के कर्णप्रिय संगीत को सजाया है अशोक राव ने। फिल्म के डीओपी ओम मिश्रा हैं जो खूबसूरती से फिल्म के दृश्यों को कैमरे में कैद किया है। फिल्म के कलाकार कृष्णा कुमार, देवेन्द्र कुमार, रूपा मिश्रा, पल्लवी गिरी, समर्थ चतुर्वेदी, रोहित सिंह मटरू, जे नीलम, साहेब लाल धारी, पीयूष श्रीवास्तव, संजू सोलंकी, प्रदीप मिश्रा, मुश्ताक अहमद आदि हैं।

निर्माता देवेन्द्र कुमार ने बताया कि भोजपुरी फिल्म भईया जइसन केहू ना जैसा कि नाम से लग रहा है, भाई से प्रेम की कहानी है। यह एक सोशल और फैमिली फिल्म है, जो समाज को एक मैसेज भी देगी। इस फिल्म से बस्ती में शूटिंग हब बनने का बल मिलेगा। मैं बस्ती में शूटिंग हब बनाने के लिए अपनी सब फिल्मों की शूटिंग बस्ती में ही करूँगा । जिसकी शुरुआत मैंने कर दी है। मुझे शासन प्रशासन एवं स्थानीय लोगों का बहुत सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म के लेखक एवं निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बस्ती जिला में हमने इस फिल्म की शूटिंग पूरी किया है। इसकी कहानी और इसका ट्रीटमेंट काफी अलग है। दर्शकों के लिए यह सिनेमा एक उपहार से कम नहीं होगा। इस फिल्म से दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट होने के साथ ही साथ उन्हें मैसेज भी दिया जाएगा।