कुलदीप बिश्नोई से 2 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला, पुलिस ने शिकायत के आधार पर दर्ज की FIR
कांग्रेस नेता कुलदीब बिश्नोई से बीते दिन 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। जिसके बाद उन्होंने हिसार एसएचओ को शिकायत पत्र सौंपा था। वहीं अब इस धमकी भरे पत्र और फिरौती की मांग को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है और विभाग की तरफ से इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
बता दें कि पिछले कल कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कुलदीप बिश्नोई की तरफ से हिसार एसएचओ को शिकायत पत्र सौंपा गया था। पत्र में कुलदीप बिश्नोई ने कहा था कि 15 फरवरी 2022 को सुबह 07.29 मिनट पर उनके व्हटसएप नंबर पर मैसेज आया, जिसमें उनसे दो करोड़ की फिरौती मांगी गई था। कुलदीप बिश्नोई को व्हटसएप नंबर पर आए मैसेज में फिरौती ना देने की स्थिति में उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। कुलदीप बिश्नोई ने अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की थी। धमकी पत्र में 19 फरवरी तक फिरौती मांगी गई थी। पत्र में लिखा था कि अगर नोटों की व्यवस्था नहीं होती तो उसकी जगह शुद्ध सोना भी चलेगा।
Source News: punjabkesari