पूछे ये पांच बड़े सवाल, राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा

Spread This

चुनावों के पहले जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमलावर है वहीं आज राहुल गांधी ने ट्विट कर केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर  घेरा।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर एक बार फिर घेरते हुए पांच सवाल पूछे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, आंकड़ों से साफ़ है- महंगाई बढ़ती जा रही है, आमदनी घटती जा रही है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा-

 -कितने परिवार सूखी रोटी खाने पर मजबूर हैं?
-कितने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया गया?
-कितनी महिलाओं के गहने गिरवी रखे गए?
-कितनों की हंसी छीन चुकी है मोदी सरकार?
-जनता की परेशानी व दर्द को कैसे नापें?

बता दें, पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है इससे सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोल लगा रेह हैं। मंगलवार को  हुई रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने इस दौरान कहा कि पंजाब के भविष्य के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है पंजाब में शांति, पंजाब में भाई चारा, पंजाब में स्टैबिलिटी और पंजाब में सुरक्षा इससे ज़रूरी चीज़ इस प्रदेश में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इस बात को गहराई से समझते हैं।

Source News: punjabkesari