मर्डर मामले में बड़ा खुलासा: पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी प्रवीण फौजी की हत्या, गिरफ्तार

Spread This

दादरी जिले के गांव डुडींवाला किशनपुरा निवासी तथा भारतीय सेना में जवान प्रवीण कुमार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि जवान की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को नींद की गोलियां खिलाने के बाद नाक व मुँह को तोलिया से दबाकर हत्या की थी। फिंगरप्रिंट इत्यादि के निशान मिटाने के लिए आरोपितों ने तौलिये व नींद की गोली के पत्ते को रसोई की चिमनी में जला दिया था। पुलिस ने आरोपित महिला व एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।


PunjabKesari

गौरतलब है कि गांव डुडींवाला किशनपुरा निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह 5 भाई हैं। उसका छोटा भाई करीब 35 वर्षीय प्रवीण आर्मी में तैनात था। वह छुट्टी पर घर आया था उसे 4 फरवरी को ड्यूटी पर जाना था। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी की रात को अभी खाना खाकर सो गए। 4 फरवरी की सुबह प्रवीण को चक्कर आने लगे जिसके बाद वह उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

ओमप्रकाश ने बताया था कि उन्हें शक है कि प्रवीण की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मामले की जानकारी पाकर पुलिस हॉस्पिटल पहुंचे 4 फरवरी को पुलिस ने ओमप्रकाश के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए चिकित्सकों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया था। 12 फरवरी को पुलिस को प्रवीण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि प्रवीण की मौत दम घुटने के कारण हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इंस्पेक्टर राम अवतार सिंह ने इस मामले में गहनता से जांच करते हुए 18 फरवरी को दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपितों की पहचान मृतक जवान प्रवीण की पत्नी मनीषा तथा गांव डुडींवाला किशनपुरा निवासी दीपक उर्फ विक्की के रूप में हुई और दोनों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ करने पर मृतक की पत्नी आरोपित महिला ने बताया कि दीपक उर्फ विक्की ने उसे नींद की गोलियां लाकर दी थी, जिसके बाद उसने प्रवीण को खाने में नींद की गोली मिलाकर दे दी थी। जब उसका पति प्रवीण गहरी नींद में सो गया तो उसने दीपक को बुला लिया। उसके बाद उन दोनों ने प्रवीण को दोनों तरफ से दबा लिया और दोनों ने प्रवीण की मौत होने तक नाक व मुँह तौलिया लगाकर दबाए रखा। उन्होंने तब तक प्रवीण को नहीं छोड़ा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

Source News: punjabkesari