वार्ड नं.30 में पकंज सिंगला कर रहे है नि:शुल्क राशन वितरण

Spread This

फरीदाबाद, 21 फरवरी : पकंज सिगंला वार्ड नं. 30 में 150 से 200 लोगों को राशन वितरण कर रहे है। जिसमे वह 10 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 लीटर तेल, 1 किलो चीनी एवं 1 किलो दाल वितरित कर रहे है और यह राशन वितरण कार्यक्रम 4 दिन तक चलेगा। पकंज सिंगला ने कहा कि कई सालों से लोगों को सरकार द्वारा राशन नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उनके पास राशन कार्ड नहीं है

और जबकि वह लोग यहा के मूल निवासीे है और तो और महामारी के समय में भी लोगो को राशन नही मिल सका इसका कारण केवल यह था कि उनके पास राशन कार्ड नही थे, सिगंला ने कहा कि परंतु हम पूर्ण प्रयास करेगें कि अधिक से अधिक जरूरतमदों को राशन वितरित किया जा सके। उन्हानेेे बताया कि शारदा गर्ग (ओल्ड फरीदाबाद मंडल सचिव), ,भाजपा ओल्ड मंडल सचिव बहन हेमा ठाकुर जी ,धर्मेंद्र भाटी (जिला कार्यालय सचिव युवा मोर्चा फरीदाबाद) इस कार्य को पूर्ण रूप से सफल बनाने मे लगे हुए है।