साहा मामले पर राहुल द्रविड़ पर भड़के विराट कोहली के कोच, दिया यह बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट में इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं। पहले जहां बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच में तनातनी देखने को मिली थी। वहीं अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के भारतीय चयनकर्ता से नाखुश हैं और उनके एक बयान ने भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया है। अब इस विवाद में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने बयान दिया है और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की आलोचना की है।
राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि किसी भी खिलाड़ी को चयन करना या ना करना, यह अलग मामला है। भले ही भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने साहा की भलाई के लिए के ही बात कही हो पर उन्हें यह नहीं कहना चाहिए था। यह विवाद और ज्यादा ही गहरा होता जा रहा है। बीसीसीआई को इस तरह के विवादों से दूर रहना चाहिए।
इस पूरे विवाद पर विराट कोहली के राजकुमार शर्मा ने कहा कि बीसीसीआई में हर किसी के रोल तय दिए गए हैं। ऐसे में उन लोगों को अपना काम करना चाहिए और दूसरी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। किसी खिलाड़ी को टीम में चुनने का सिर्फ चयनकर्ताओं को ही करने देना चाहिए। साहा के मामले में जो हुआ वह कहीं से भी अच्छा नहीं था।
गौर हो कि साहा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि द. अफ्रीका दौरे के दौरान ही भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने साफ तौर पर कह दिया था कि उन्हें अब संन्यास ले लेना चाहिए। क्योंकि टीम अब युवा विकेटकीपर की तलाश में है। वहीं मुख्य चयनकर्ता ने भी साहा को बता दिया था कि वह उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं देंगे।
Source News: punjabkesari