दिल्ली में नाइट कर्फ्यू सहित हटाई गईं सभी पाबंदियां, एक अप्रैल से पूरी तरह खुलेंगे स्कूल: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में रात्रिकालीन कर्फ्यू सहित कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में अब ‘हाइब्रिड’ माध्यम (ऑनलाइन और ऑफलाइन) से पढ़ाई नहीं होगी और सभी स्कूल एक अप्रैल से पूरी तरह खुलेंगे। वहीं, मास्क नहीं पहनने पर लगने वाला जुर्माना दो हजार रुपये से घटा कर 500 रुपये कर दिया गया है।
सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई बैठक में ये फैसले किए गए। केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 के मामले कम होने और पाबंदियों से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर ये फैसले किए गए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी पाबंदियों को हटा लिया है, क्योंकि स्थिति में सुधार हुआ है और लोगों को नौकरियां जाने की वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।”
500 रुपये का जुर्माना
उन्होंने कहा, ‘‘ स्कूल एक अप्रैल से पूरी तरह खुल जाएंगे। मास्क ना पहनने पर अब 500 रुपये का जुर्माना होगा। सभी लोग अब भी संक्रमण को लेकर सतर्क रहें। सरकार कड़ी नजर रखेगी।” उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में इस संबंध में हुई बैठक में सावधानियां बरतने के साथ ही टीकाकरण पर भी चर्चा हुई।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 556 नए मरीज
बताते चलें कि, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 556 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, संक्रमण दर 1.10 पर्सेंट रही है। गुरुवार को दिल्ली में 50,591 सैंपल की जांच की गई और इनमें से 556 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 618 मरीज रिकवर हुए, लेकिन 6 मरीजों की मौत हो गई है। अब दिल्ली में कोरोना के 2276 एक्टिव मरीज बचे हैं। इनमें से 158 मरीज एडमिट हैं। इनमें से 16 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।